किच्छा: अराई अकादमी ने 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक Class 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय सतह का एक ऑनलाइन कम्पटीशन आयोजित किया ! जिसमे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया!
इस टूर्नामेंट में स्टूडेंट्स को रीजनिंग, मैथ्स स्टडी, साइकोलॉजी ऑफ़ स्टडी , मानव मस्तिष्क , याद रखने की ताक़त पर आदि विषयों पर आधरित 10 लेवल crack करने थे। यह सभी लेवल छह महीने तक चले जिसमे लगातार काफी स्टूडेंट्स बाहर होते रहे और अंत में सिर्फ 8 स्टूडेंट्स ही लेवल 10 crack करके 100 में 100 अंक प्राप्त कर सके ।
सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में सभी विद्यार्थियों के लिए नकद इनाम की राशि क्रमश : Rs 3000 Ist, 2000 II, 1500 III, 1000 IV, 1000 V निर्धारित थी ! इस प्रकार सभी छात्र छात्राओं को कुल पंद्रह हज़ार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! इस कॉम्पिटिशन जो स्टूडेंट्स जीते हैं उनमे सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार, अब्बास मलिक पुत्र अख़लाक़ मलिक (अधिवक्ता) रुद्रपुर , द्तीय अताउर्रहमान पुत्र मोहम्मद जावेद, तृतीया ,मोहम्मद शागिल मलिक पुत्र मोहम्मद सादिक़ रुद्रपुर
जूनियर ग्रुप में प्रथम, फ़ोज़ूल इज़हार हसन पुत्र इज़हार अहमद ग्राम कैमूर, द्वितीय कुमारी मुंतहा पुत्री शफी अहमद ग्राम कठगरी , तृतीया अक्सा मलिक पुत्री तफ़्सीर अहमद बिलासपुर , चतुर्थ अफूफा अहमद पुत्री खतीब अहमद बंडिया, किच्छा , पंचम मुहम्मद मारूफ पुत्र मोहम्मद आरफीन उदयपुर को पुरस्कार मिला !
छह माह तक चलने वाले इस कम्पटीशन को मोहम्मद असलम (रि० एडिशनल कमिशनर, कमर्शियल टैक्स, यू पी) ने रुद्रपुर से संचालित किया और छात्रों का मार्गदर्शन किय। इस प्रोग्राम को डॉक्टर शाहरोज़ अहमद (यूनिटी हॉस्पिटल, बहेड़ी) और मोहम्मद असलम ने स्पॉन्सर किया.
संस्थापक सदस्य डॉ.शाहनवाज़ अहमद मलिक ने बताया की अकादमी की स्थापना पिछड़े वर्ग में शैक्षिक माहौल विकसित करने के लिए की गयी जिसके लिए अकादमी लगातार छात्रों और अभिभावकों के बीच ऑनलाइन क्लास, तालीमी गाइडेंस और तालीमी कम्पटीशन आयोजित करने पर ध्यान लगा रही है ! अकादमी का फायदा सभी वर्गों को मिले ऐसा हमारा प्रयास है। दिल्ली विधानसभा के सलाहकार मुहम्मद आज़म ने बताया की यह अकादमी राई कौम का इतिहास नौजवानो को बताकर उनके दिल में समाज सेवा का भाव जगाने के लिए बनायीं गयी है ! जिसमे कुमाऊँ और रोहिलखण्ड की राई क़ौम के सैकड़ों नौजवान जुड़ कर तालीमी खदमत अंजाम दे रहे है।
राई एकेडमी के संस्थापक सदस्य मुहम्मद नसीम, देहरादून , मुहम्मद असद पूर्व SDM , इमरान अहमद यूनिटी फार्म किच्छा , खतीब अहमद , यूनुस मलिक पीलीभीत, मुहम्मद सिब्तैन (DIO) , मुहम्मद शमीम ,डॉक्टर मोईन, इश्तियाक़ अहमद उर्फ़ मुख़्तार अहमद, मुहम्मद असलम पीसीएस अधिकारी देहरादून , डॉक्टर मुहम्मद आशिक़, डॉक्टर मुहम्मद असद मलिक नयी दिल्ली, डॉक्टर रेहान असद, मुहम्मद ज़ीशान पीसीएस अधिकारी रुद्रपुर, डॉक्टर नाज़िम, डॉक्टर इकरार अहमद नौगवां, शफी मलिक, रिज़वान अहमद, बरी फार्म , अख़लाक़ मलिक पूर्व सभासद किच्छा, कफील अहमद किच्छा , एडवोकेट इज़हार अहमद, अहमद सलमान,अय्यूब अहमद नौगवां दानिश मलिक (सभासद पति) किच्छा , तौसीफ मलिक समाजसेवी, हस्सान रज़ा ,ताबिश मलिक बरेली आदि ने छात्रों एंव उनके परिजनों को मुबारकबाद दी!